कुल्लू. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू का एक दल पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ. गौरव भारद्वाज के साथ भारत की अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी कविता ठाकुर से मिलने पहुंची. हाल में ही कविता ने ईरान में हुए कबड्डी प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड मैडल दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी. विद्यार्थी परिषद द्वारा उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित किया गया.
विद्यार्थी परिषद कि ओर से पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ गौरव भारद्वाज, तहसील संयोजक शान्तनु, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विवेक नेगी सहित कई लोगों ने कविता को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई. कविता ठाकुर ने कहा कि कुल्लू के बच्चों में बहुत प्रतिभा है परन्तु खेलों के लिए सुविधाओं का आभाव है जिस कारण से यह प्रतिभाएं यहीं दब कर रह जाती हैं. तेहरान में गोल्ड मैडल जितने के बाद अब वह 2018 में होने वाली एशियन गेम्स के लिए पसीना बहा रही हैं.