कुल्लू(अन्नी). प्रदेश में 13वीं विधानसभा के लिए होने जा रहे चुनाव के लिए अब नामांकन पत्र भरने का आखिरी दिन बचा है. जिसमें टिकट को लेकर चल रही कशमकश भी थम गई है.
रविवार को पार्टी ने नौ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. कड़ी कश्मकश के बाद अब लगभग सभी जगहों पर टिकट फाइनल हो गए हैं. कांग्रेस की दूसरी सूची में केवल आठ उम्मीदवारों का ही नाम तय किया गया है. जिसमें कुल्लू से सुदंर ठाकुर और मनाली से हरी चंद शर्मा शामिल हैं. अन्नी से बंसी लाल की जगह पर नाम बदलकर परस राम का नाम पार्टी हाइकमान ने तय किया है.
बंसी लाल की जगह परस राम को टिकट
काफी दिनों से अन्नी में टिकट को लेकर काफी कशमकश चली रही थी जो आज थम सी गई है. बदलते समीकरण को देखते हुए अन्नी में कांग्रेस के इस चेहरे पर लोगों ने भी भरोसा जताया है. स्थानीय श्याम लाल, कैंल राम निरमंड का कहना है कि अन्नी में शायद ही पहली बार ऐसा हुआ कि कांग्रेस ने सही फैसला लिया है. अन्नी से परस राम को अपना चेहरा बनाकर साबित कर दिया है कि इस बार फिर से अन्नी की सीट कांग्रेस की झोली में गिरेगी.
सोमवार को अन्नी में परस राम नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. जिसकी तैयारियों की रूप रेखा बनाई जा रही है. वहीं कुल्लू में काफी लंबे समय से टिकट के लिए हो रही जोड़ तोड़ भी आज थम गई है. कुल्लू से काफी समय से सक्रिय रहे सुंदर सिंह ठाकुर के नाम पर मोहर लगाई गई.
भुवनेश्वर गौड़ की जगह हरी चंद शर्मा को टिकट
मनाली से पिछली बार विधायक का चुनाव लड़ चुके भुवनेश्वर गौड़ का टिकट काटकर इस बार हाईकमान ने हरी चंद शर्मा पर भरोसा जताया है. पछली बार भुवनेश्वर गौड़ मनाली में गोविंद ठाकुर से हारे थे जिस कारण पार्टी ने भुवनेश्वर गौड़ का टिकट काटा है. सूत्रों के अनुसार इस बार कुल्लू मनाली और अन्नी की सीट पर कांग्रेस ने दमदार प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं.
परस राम अन्नी से काफी लंबे अरसे से कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ता के तौर पर कार्य कर रहे हैं जिनकी इमानदारी को देखते हुए पार्टी हाईकमान ने यह उम्मीद जताई है. अभी तक आनी सीट से लगातार निरमंड से ही प्रत्याशी उतारे गए हैं पहली मर्तवा अन्नी में क्षेत्रवाद के आधार पर दोनों नाम आनी से ही भेजे गए थे.