कुल्लू. अवैध वन कटान मामले में वन विभाग को गश्त के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. वन संपदा को नुकसान न हो इसलिए वह विभाग ने रात्रि गश्त बढ़ा दी है. वन मंडल कुल्लु के अंतर्गत आने वाले महाराज बीट में वन विभाग की टीम ने गश्त बढ़ा दी है.
गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने वन काटुओ को पकड़ने में सफलता हासिल की. मिली जानकारी के अनुसार बी.ओ काईस देवेंदर भण्डारी की अगुआई में गश्त पर थी. जब टीम चरमाड़ी गांव के पास कोहड़ी नाले के पास पहुंची तो ठीक उसी समय महिंद्रा पिकअप गाड़ी एचपी 66 5899 में स्लीपर लोड हो रहे थे.
वन विभाग की टीम ने जब गाड़ी के ड्राइवर को वाहन के दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा पाया. वहीं जीप में लोड किये गए. देवदार के 6 स्लीपर में टी.डी के हैम्बर नही लगे थे. जिसपर वैन विभाग की टीम ने स्लीपरों सहित वाहन को जब्त कर लिया बरामद की गई. लड़की की कीमत 75000 रुपये आंकी गयी है. वही डी.एफ.ओ नीरज चड्डा ने मामले की पुष्टि की है.