कुल्लू. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बंजार-ओट मार्ग पर चरस की बड़ी बरामदगी की. चरस तस्कर की गिरफ्तारी के साथ टीम ने उसके कब्जे से 5 किलो 130 ग्राम चरस बरामद की, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. एनसीबी ने आरोपी को अदालत में पेश किया. जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.
पुलिस तलाश रही पूरा नेटवर्क
पुलिस ने बताया कि सुबह 6 बजे एक व्यक्ति पैदल नाके के करीब आया. आरोपी पुलिस की टीम को देख घबरा गया. टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 5 किलो 130 ग्राम चरस बरामद किया गया. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे सिर्फ ओट तक चरस की खेप पहुंचाने के लिए कहा गया था. जब टीम ओट पहुंची तो उन्हें मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला. एनसीबी के डीएसपी ने बताया कि आरोपी की पहचान पन्ना लाल निवासी खुन्न बंजार के रूप में हुई है. अब रिमांड के दौरान आरोपी से इस धंधे के दूसरे खिलाड़ियों के बारे में पूछताछ की जाएगी.