कुल्लू. हाईकोर्ट के आदेश के बाद विभागों ने सरकारी भूमि पर सड़क किनारे बनाए गए मकानों को गिराने की उखाड़ने की कवायद शुरू कर दी है. सरकारी जमीन पर बने मकानों के विभाग ने बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए हैं. रोहतांग रोड पर स्थित समाहण में सरकारी जमीन पर बने मकानों के बिजली व पानी के कनेक्शन संबंधित विभागों ने काट दिए हैं. इसके साथ ही मकानों को उखाड़ने या ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रभावित परिवारों में बीपीएल के अंतर्गत आने वाले परिवारों के मकान भी शामिल हैं. हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई शुरू हुई है.
पुनर्वास के लिए कोई प्रबंध नहीं
समाहण निवासी विभागों द्वारा बिना नोटिस के की गई कार्रवाई से रोष में हैं. बीपीएल परिवार से संबंधित गुमती देवी ने बताया कि उसके पास रहने के लिए कोई दूसरी जगह नहीं है. मकान उखाड़ने के लिए ना तो सरकार की ओर से कोई नोटिस दिया गया और न ही प्रभावितों के पुनर्वास के लिए कोई प्रबंध सरकार द्वारा किया गया है.
बीपीएल के 25 परिवार प्रभावित होंगे
ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि सर्दी के इस मौसम में वो कहां जाएं. समाहणवासियों के अनुसार सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि बीपीएल परिवारों को दो-दो बिस्वा जमीन मकान के लिए दी जाएगी. उनके द्वारा काफी पहले फाइलें बनाकर संबंधित विभाग में जमा करवाई गई थी लेकिन सरकार ने उन्हें बसाने की जगह उजाड़ना शुरू कर दिया है. इस कार्रवाई से करीब 25 परिवार प्रभावित होंगे. उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार ही हाईवे के दोनों ओर सरकारी जमीन पर निर्मित मकानों के बिजली व पानी के कनेक्शन काटे जा रहे हैं, और उन्हें उखाड़ा जा रहा है.