कुल्लू(मनाली). पर्यटन नगरी मनाली के गोजरा में देर रात एक मकान जलकर राख हो गया. जिसमें एक बिहार निवासी की जिंदा जलकर मौत हो गई है. दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह आगजनी घटना सिलेंडर फटने के कारण हुई है.
फायर स्टेशन अधिकारी कमल स्वरूप ने बताया कि यह मकान हीरा लाल का था. जिसमें तीन कमरे थे और इसमें बिहार के चार लोग किराये पर रहते थे. मंगलवार देर रात को यह आगजनी घटना पेश आई. हालांकि घटना के दौरान तीन ने भाग कर जान बचाई परंतु एक व्यक्ति कमरे में फंस गया और वह जिंदा जल गया जिससे उसकी मौत हो गई है.
उन्होंने बताया कि हालांकि घटना में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, परंतु मोटे तौर पर 16 लाख से अधिक के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दमकल विभाग और ग्रामीणों की सहायता से इस मकान के साथ लगते दो और मकानों को जलने से बचाया गया है. जिसके लिए कड़ी मश्क्कत करनी पड़ी अन्यथा यह घटना और ज्यादा नुकसानदायक हो सकती थी.
घटना की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. वहीं बिहार निवासी 25 वर्षीय विद्या चंद के झुलसे हुए शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.