कुल्लू. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक (INTUC) की कुल्लू इकाई की आपातकालीन बैठक बजौरा गेस्ट हाउस में की गई. इस बैठक में मुख्यातिथि के रूप में इंटक कार्यकारिणी के प्रदेश प्रवक्ता गौरी लाल भारती शामिल हुए. बैठक के दौरान अंशकालीन मजदूर दिहाड़ीदार कामगारों की समस्याओं को सुना गया. बैठक के दौरान महिलाओं कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें न तो मेडिकल लीव मिल रही है, ना ही अन्य कर्मचारियों को टाडा(TADA) की सुविधा मिल रही है.
बैठक में इंटक प्रदेश प्रवक्ता गौरीलाल भारती और जिला इंटक अध्यक्ष खिमी राम चौहान ने सभी मजदूरों और कामगारों को विश्वास दिलाया कि उनकी सभी मांगो को सुना जाएगा. उन्होंने कहा कि मजदूरों की सभी तर्क और न्यायसंगत मांगो को पूरा करने की कोशिश की जाएगी. बैठक में कृषि और बागवानी विभाग के कर्मचारी मौजूद थे.