कुल्लू. महज 18 हजार रुपये लिये 2 युवक अपने-अपने घर से भाग निकले हैं. 30 नवंबर से उनकी तलाश जारी है पर अब तक उनका कोई अता-पता नहीं है. घटना कुल्लू के सैंज घाटी की है. परिजनों ने दोनो युवकों की तलाश जिले भर के अपने नाते-रिश्तेदारों के घरों में की लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. परिजन थक हारकर पुलिस से मदद लेने के लिए पहुंचे.
लापता युवकों में 18 वर्षीय ओम प्रकाश और 21 वर्षीय उज्जवल शामिल हैं. जो घर से 18 हजार रुपये भी लेकर निकले हैं. दोनो युवकों के पिता अजय चंद और चुन्नी लाल ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर युवकों को ढूंढ़ने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चला. उसके बाद परिजनों ने पुलिस से अपने बेटे का पता लगाने की गुहार लगाई है. उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है.