कुल्लू. उपमंडल मनाली के बुरुआ पंचायत ने स्वछत भारत मिशन ग्रामीण के तहत गांव में ग्रामीणों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया. पंचायत ने गांव के सफाई जल स्त्रोतों की साफ सफाई की ओर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया. पंचायत प्रधान किशन ठाकुर ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि पेयजल स्त्रोतों को स्वच्छ रखे और स्त्रोतों के आसपास गंदगी न होने दे.
उन्होंने कहा कि पंचायत ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत गांव में स्वच्छता अभियान चलाया ओर लोगों को पानी के महत्व की जानकारी दी. पंचायत के सभी पेयजल स्त्रोतों की जांच की गई और पानी के सेम्पल भी भरे गए. पंचायत स्वछता की ओर गंभीर है और आईपीएच विभाग के सहयोग से पेयजल आपूर्ति सहित लोगों को स्वच्छ जल मुहैया करवाने को गंभीर है. पंचायत द्वारा चलाए गए इस अभियान में वार्ड सदस्य राम चन्द,अमरा देवी ओर चमलु देवी ने भी सहयोग किया और अपने अपने वार्ड के लोगो को जल स्त्रोतों को स्वच्छ रखने की ओर प्रेरित किया.