कुल्लू. अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कुल्लू दशहरे का आयोजन 30 सितंबर से 6 अक्तूबर तक किया गया. दशहरे में अस्थाई दुकानदारों के लिए 20 दिनों की समय अवधि दशहरा कमेटी एवं जिला प्रशासन द्वारा दी गई है. जिला प्रशासन ने दुकानदारों को दी गई रसीद में स्पष्ट कहा कि पॉलीथीन का प्रयोग न करें. प्रयोग करने वाले दोषी को 25 हजार का जुर्माना किया जाएगा.
लेकिन अभी तक एक भी जुर्माना नहीं किया है. जबकि सैंकड़ों दुकानदार इस मामले में दोषी नजर आ रहे हैं. इस बात का दशहरा मैदान में घूमने से ही खुलासा हो जाएगा कि कौन-कौन से दुकानदार पॉलीथीन से पैक वस्तुएं बेच रहे हैं और कौन-कौन पॉलीथीन का प्रयोग कर रहे हैं.
वहीं प्रशासन ने यह भी दावे किए थे कि दुकानें 11 सेक्टरों में बांटी गई है. सभी अपनी दुकानों के बाहर कूड़ादान स्थापित करेंगे. दशहरे में सबसे साफ सुथरे सेक्टर को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा. लेकिन दशहरा मैदान का भ्रमण करने से लगा कि प्रशासन के सभी दावे खोखले साबित हुए हैं. हर स्टॉलों में कूड़ा रखने के आदेशों की बुरी तरह से हवा निकली हुई नजर आ रही है. क्योंकि विभिन्न स्टॉलों के बाहर पॉलीथीन बिखरी हुई नज़र आ रही है.
वहीं गंदगी के ढ़ेर भी नजर आ रहे हैं. जबकि सफाई व्यवस्था के लिए 35 लाख का ठेका भी हुआ था. लाखों खर्च करने के बाद भी सफ़ाई की व्यवस्था की ली गईं तस्वीरें बयां कर रही हैं कि जनता के पैसे का किस तरह से दुरुपयोग हुआ है.
मरीज़ों को होती है परेशानी
हालांकि 2012 में भी कोर्ट ने भी कुल्लू दशहरे के दौरान सफाई व्यवस्था व ध्वनि प्रदूषण के बारे दशहरा कमेटी को सख्त निर्देश दे रखे हैं कि मैदान के साथ क्षेत्रीय अस्पताल भी है, ध्वनि प्रदूषण से मरीज भी परेशान होते हैं. वहीं गंदगी फैलाने वालों पर भी जुर्माना करने के निर्देश दे रखे हैं. लेकिन धरातल पर प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नजर नहीं आ रही है.
इस बारे में जब डीसी कुल्लू से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. नगर परिषद द्वारा अभी तक कोई जुर्माना नहीं किया है. सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अनाउंसमेंट करके दुकानदारों को जागरुक किया गया है. इसके बावजूद भी गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं हिमालयन पर्यावरण सरंक्षण संस्था के अध्यक्ष अभिषेक राय ने कहा कि जिला प्रशासन हर बार के दशहरे में सफाई को लेकर एनजीटी के आदेशों की अवहेलना कर रहा है. जबकि जुर्माना करने के भी आदेश दे रखे हैं. जिला प्रशासन जुर्माना नहीं करेगा तो गंदगी फैलाने वालों का जुर्माना कौन करेगा. इस बार के कुल्लू दशहरे में सफाई व्यवस्था का क्या आलम रहा इसकी वीडियो ग्राफी सहित फोटोग्राफी की प्रतियां एनजीटी में भेजी जाएगी.