कुल्लू. तेलंगाना में होने वाले नेशनल जूडो प्रतियोगिता में कुल्लू जिले के खिलाड़ी भी अपना दमखम दिखायेंगे. हाल ही में रायपुर में हुये नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोतिा में भी कुल्लू के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा मेडल हासिल किया था. अब 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक तेलंगाना में होने वाले नेशनल जूडो प्रतियोगिता में भी कुल्लू जिला के दो खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं. जिनमें बजौरा स्कूल की उर्वशी और एवरग्रीन स्कूल काईस के कर्ण ठाकुर शामिल हैं.
बजौरा स्कूल की उर्वशी व काईस के कर्ण ठाकुर ने शिमला में हुये जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करके पहले स्थान पर कब्जा किया है. इस बारे में जानकारी देते हुये जूडो संघ के प्रधान व कोच रणवीर ठाकुर और महासचिव विपिन चंदेल ने बताया कि तेलंगाना में नेशनल जूडो प्रतियोगिता में कुल्लू जिला के दो खिलाड़ी भाग लेंगे. रणवीर ठाकुर ने बताया कि यह खिलाड़ी अब तेलंगाना में 30 सितंबर से 4 अक्टूबर को होने वाली नेशनल जूडो प्रतियोगिता में दम दिखायेंगे.
बजौरा स्कूल की प्रधानाचार्य मृदुला शर्मा व शारीरिक खेल शिक्षक हरदेव के साथ ही एवरीग्रीन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश कुमार अपने छात्रों की उपलब्धि से खुश हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि दोनों ही खिलाड़ी नेशनल जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर जिले का नाम रोशन करेंगे.