कुल्लू. ईरान के तेहरान शहर में आयोजित होने जा रही अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में कुल्लू की कविता भी अपने जौहर दिखाएगी.
बतौर डिफेंडर दिखाएंगी कमाल
22 से 26 नबंवर तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में कविता बतौर डिफेंडर भाग लेंगी. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कविता अपनी टीम के साथ मंगलवार रात दिल्ली से रवाना होगी. कविता का चयन भारतीय महिला कबड्डी टीम के लिए किया गया है.
इससे पहले जीत चुकी हैं गोल्ड मेडल
कुल्लू जिला कबड्डी संघ के प्रधान वेद राम महासचिव विकास कात्यायन ने बताया कि कविता इससे पहले भी वर्ष 2014 में साउथ कोरिया में आयोजित हुई एशियन खेलो में गोल्ड मेडल जीत चुकी है. इसके अलावा 2013 में साउथ कोरिया और 2016 में गुवाहाटी में हुई अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भी वह गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.
विकास कात्यायन ने बताया कि इन दिनों कविता धर्मशाला के साईं स्पोर्ट्स हॉस्टल में अपनी पढ़ाई कर रही है और उन्हें आशा है कि कविता इस प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीतकर भारत सहित कुल्लू का नाम रोशन करेगी.