कुल्लू. जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी धन प्रसाद निवासी नेपाल के कब्जे से 2 किलो 70 ग्राम चरस बरामद हुआ है.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण में पुलिस इंचार्ज नन्द लाल की अगुवाई में इलाके का दौरे करते समय पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा जिसकी तलाशी लिये जाने पर उसके कब्जे से 2 किलो 70 ग्राम चरस बरामद हुआ.
एसपी कुल्लू शालिनी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब पुलिस इस बात की छानबीन में जुटी है कि आखिर नेपाली चरस कहां से खरीद कर लाया था और वो आगे उसे किस को बेचने की फिराक में था. एसपी ने बताया कि पुलिस इस मामले में संलिप्त लोगों पर भी कड़ी कारवाई करेगी.