कुल्लू. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जागरुकता कार्यक्रम ‘समर्थ’ के अंतर्गत सोमवार को जिला मुख्यालय में सिटीजन सॉलीडेरिटी मार्च व हाफ मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की गई. कुल्लू जिला प्रशासन, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी और युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के सहयोग से आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में पुरुषों की हाफ मैराथन, महिलाओं की 10 किलोमीटर दौड़ और महिला-पुरुष के विभिन्न आयु वर्गों के लिए 3.4 किलोमीटर की रन फॉर फन प्रतियोगिता करवाई गई.
पुरुषों की 21 किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ सुंदरनगर के निकटवर्ती गांव हटगढ़ के रमेश कुमार ने जीती, जबकि जोगिंद्रनगर के सावन दूसरे और कुल्लू के पवन सिंह तीसरे स्थान पर रहे. इन्हें क्रमशः 11000, 8000 और 5000 रुपये के नकद ईनाम दिए गए. चौथे से आठवें स्थान तक आने वाले पांच धावकों मंडी के नागेंद्र पाल, कुल्ल के धर्मेंद्र, बिलासपुर के विजय, धर्मशाला के किशोर और जोगिंद्रनगर के प्रवीण को एक-एक हजार रुपये दिए गए.
महिलाओं की दस किलोमीटर दौड़ में धर्मशाला की गार्गी प्रथम, जोगिंद्रनगर की तमन्ना दूसरे, जोगिंद्रनगर की आस्था तीसरे, बिलासपुर की निकिता चौथे, मंजुला पांचवें, कुल्लू की मेनका छठे, बिलासपुर की पारुल सातवें अैर खलोगी, कुल्लू की सपना आठवें स्थान पर रहीं.
3.4 किलोमीटर के रन फॉर फन में जोगिंद्रनगर के अमित प्रथम, सुंदरनगर के गुलशन द्वितीय, मंडी के चमन तृतीय स्थान पर रहे. महिलाओं में जोगिंद्रनगर की अंजना, ज्योति और तब्बू ने पहले तीनों स्थान झटके. रन फॉर फन के इन विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 2100, 1100 और 500 रुपये की धनराशि दी गई.
रन फॉर फन के वरिष्ठ नागरिक वर्ग में सुंदरनगर के परमा राम चौधरी प्रथम, खराहल कुल्लू के माधो कैलाश शर्मा द्वितीय, सुल्तानपुर कुल्लू के एससी डोगरा तृतीय, मौहल के प्रेम सिंह चौथे, कुल्ल के प्रेम लाल पांचवें, ढालपुर के हीरा लाल छठे, गांधीनगर के रिगजिन सातवें और लंकाबेकर के शिव राम चैधरी आठवें स्थान पर रहे.
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त यूनुस ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उददेश्य आम लोगों को आपदा प्रबंधन का संदेश देने के साथ-साथ उन्हें शारीरिक फिटनेस व खेलकूद के लिए प्रेरित करना था. इस मौके पर एडीसी राकेश शर्मा, सहायक आयुक्त डा. अमित गुलेरिया, एसडीएम सन्नी शर्मा, अन्य अधिकारी और विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे.