कुल्लू. पुलिस ने जुआ खेलते हुए ब्रौ में 28 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अलग–अलग स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान 28 लोगों को जुआ खेलते देखा गया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उनके कब्जे से 39 हजार 700 रुपये भी बरामद किए हैं.
जब राज्यपाल आ गए थे औचक निरीक्षण पर
एएसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जुआ खेलने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. बता दें कि लवी मेले के दौरान यह क्षेत्र बड़े स्तर पर जुआ खेलने के लिए बदनाम है. यह इलाका रामपुर की सीमा पर आता है. रविवार को खुद राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने इस इलाके में औचक निरीक्षण कर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया था. जिसके बाद पलिस की यह मुस्तैदी देखी जा रही है.