कुल्लू. 69वां गणतंत्र दिवस कुल्लू में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. ढालपुर मैदान में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बहुउद्देश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. जिला प्रशासन की ओर से इस समारोह की सभी तैयारियां जोरों पर हैं. बुधवार को ढालपुर मैदान में पुलिस, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, रोवर एंड रेंजर्स और स्काउट एंड गाइड्स की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट की फुल ड्रैस रिहर्सल की, जबकि एडीएम अक्षय सूद ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया.
मंत्री अनिल शर्मा 26 जनवरी को सुबह 11 बजे ढालपुर मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा भव्य परेड की सलामी लेंगे. समारोह के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों व संस्थाओं के कलाकार देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. अक्षय सूद ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाले लोगों, अधिकारियों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले युवाओं व खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा. एडीएम ने समस्त कुल्लूवासियों से जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने की अपील की है. बैठक में सहायक आयुक्त सन्नी शर्मा और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे.