कुल्लू. टीपूधार में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. कार में बाप और बेटे सवार थे. जिसमें पिता को गंभीर चोटें आईं वहीं बच्चे को हल्की चोटें आई हैं. इलाज के दौरान पिता ने दम तोड दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मृतक की पहचान तिलक राज(31) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि तिलक राज गांव चनौन का रहने वाला है.
खाई में गिरने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया गया. कुल्लू के अस्पताल में उसे बचाने का प्रयास किया गया पर उसे बचाया न जा सका. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.