कुल्लू (गोपालपुर पंचायत). बंजार उपमंडल की गोपालपुर पंचायत के ऐतिहासिक देव सौह कलिउण में देवता छमांहु नाग और बालुनाग का ऐतिहासिक मिलन हुआ. इस अवसर पर पांच दिनों के उत्सव का आयोजन किया गया. पहले दिन देवता बालुनाग अपने सैंकड़ों हारियानों के साथ गोपालपुर पंचायत के कलिउण मंदिर पहुंचे. उसके बाद मन्दिर में स्थानीय महिलाओं ने देवता का स्वागत किया. इसके बाद देव मेले का आयोजन किया गया.
देव मिलन के हजारों लोग साक्षी बने. चार बढ़ चेथर, शिहल, खावल के साथ बाहु के अराध्य देवता बालुनाग तथा चार वढ़ बडाग्रां, न्युल बढ़, खडीधार के साथ ही थनोगु बढ़ के अराध्य देवता छमांहु नाग का मिलन हुआ.
देव आरती के बाद सभी लोगों के रहने की व्यवस्था बडाग्रां बढ़ में की गई. दूसरे दिन देव पूजा-अर्चना के बाद देवता के रथों को कलिउण में लाया गया तथा देव मेले का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों लोगों ने कुल्लवी परिधान, चोले तथा टोपे में नृत्य किया.
चार दिनों तक लगातार मेले का आयोजन किया गया उसके बाद पांचवें दिन सुबह के समय देव पूजा के बाद देव कचहरी का आयोजन किया गया. ऐसा माना जाता है कि देवता हमें मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देते हैं. लोगों ने कहा कि इस तरह के देव मिलन से जहां देव संस्कृति को बल मिलता है वहीं, देव समाज से जुड़े लोगों को भी आपसी तालमेल तथा संस्कृति के संरक्षण को लेकर जागरूकता आती है.