शिमला(ठियोग). कुमारसैन में एसएसबी कैंप के पास हुए बस हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिये परिजनों ने को पाठ और हवन के साथ भंडारे का आयोजन किया.
बस हादसे में मृतक अजय ठाकुर (28) के परिजनों रविवार को हादसे वाले स्थान पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिये शांति पाठ और हवन कराया. इसके बाद एनएच-5 पर आने जाने वाले वाहनों तथा स्थानीय लोगों के लिये भंडारे का आयोजन किया.
मृतक अजय ठाकुर के पिता लेखराज ने बताया कि उनका पुत्र पिछले एक साल से विप्रो कंपनी चंडीगढ में नौकरी करता था उसे कंपनी द्वार काम के सिलसिले में रामपुर भेजा गया था जिसकी वापस आते हुए कुमारसैन में बस हादसे में मृत्यु हो गई.
उन्होंने विप्रो कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अजय को कंपनी द्वारा काम के लिये रामपुर भेजा गया था लेकिन हादसे के बीस दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कंपनी द्वारा उसकी कोइ सुध नहीं ली गई और ना ही कंपनी की ओर से किसी ने उनसे अभी तक बात की है.
पिछले दिनों ज्यूरी से धर्मशाला जा रही परिवहन निगम की बस कुमारसैन में एसएसबी कैंप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें पांच लोगों की मृत्यु हुई थी.