जयसिंहपुर (कांगड़ा). जहां एक तरफ लोगों को पीने के लिए पानी नसीब नहीं हो रहा है तो दूसरी और जयसिंहपुर में पीने के पानी से बसों को धोया जा रहा है. बारिश नहीं होने के कारण किसान अपनी फसल के लिए पानी की बूंद-बूंद को तरस रहा है तो वहीं जयसिंहपुर बस स्टैंड पर निजी बस चालकों द्वारा हज़ारों लीटर पानी बसों को धोने पर बर्बाद किया जा रहा है.
हालांकि जयसिंहपुर में वाहन धोने के लिए चार चार वासिंग वर्कशॉप हैं. यह अलग बात है की इन वाशिंग वर्कशॉप में बोरिंग व्यवस्था नहीं है और सप्लाई पीने के ही पानी से ही दी जा रही है. निजी बस चालकों द्वारा पीने के पानी द्वारा बसे धोने के कारण बहुमूल्य पानी की तो बर्बादी हो ही रही है साथ में पानी बस स्टैंड पर खड़ा होने से यात्रियों और राहगीरों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
पानी बस बस स्टैंड पर खड़ा होने से सड़क उखड रही है तो दूसरी और पानी से फैले कीचड से यात्रिओं और आने जाने वाले लोगों को भी असुबिधा का सामना करना पद रहा है. इस बारे जब आईपीएच विभाग के एसडीओ कमल से बात की गई तो उनका कहना है की जब कोई कार्रवाई की जाती है तो बाजार के ही लोग पानी नहीं आने पर एतराज करने लग जाते हैं, लेकिन वह फिर भी कार्रवाई करेंगे.