चंबा(धनावल). पिछले कई सालों से धनावल गांव के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. यहां पर लोगों को पीने का पानी लाने के लिए करीब 1 किलोमीटर दूर तक पैदल जाना पड़ता है. इस समस्या को लेकर लोगों ने कई बार प्रशासन और विभाग के आगे गुहार लगाई है लेकिन अभी तक समस्या जस की तस है.
आज भी ग्रामीण पीने के पानी के लिए प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर हैं. वैसे तो सरकार पेयजल की बहुत सी योजनाओं पर करोड़ो रूपये खर्च होने की बात करती है, लेकिन धनावल गांव के लोगो तक पेयजल की किसी भी योजना का लाभ आज तक नहीं पहुंच पाया है. धनावल गांव की महिलाओं ने बताया कि उनके गांव में पिछले 2 सालों से पानी की समस्या बनी हुई है.
महिलाओं ने बताया कि पिछले कई महीनो से घर के नलों में पानी की एक भी बूंद भी नहीं टपकी है. जिसकी वजह से उन्हें पीने का पानी लाने के लिए पैदल जाना पड़ता है. महिलाओं ने बताया कि पानी लाने के लिए उन्हें अपने छोटे-छोटे बच्चों को भी साथ ले जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी इस समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाए ताकि वह चैन से अपना जीवन यापन कर सकें.