सोलन. शहर जाने-माने कपड़ा व्यवसायी के घर आग लग गयी. आग गुरूवार को मदुबन कॉलोनी के अस्पताल रोड पर स्थित हैपी हाउस में लगी. मौके पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां पहुंची. हालांकि, रास्ता तंग होने की वजह से आग बुझाने के लिए भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा. आग लगने से व्यावसायी को लाखों का नुकसान हुआ है.
अधिक जानकारी देते हुए नौ नम्बर वार्ड के पार्षद पुनीत ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है. घर में अधिकतर लकड़ी की नक्काशी हुई थी. शॉट सर्किट होने की वजह से इसी सजावटी लकड़ी ने आग पकड़ ली और लाखों का नुकसान हो गया. पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने में कामयाब रहे.