कुल्लू. लाहौल स्पीति के त्रिलोकीनाथ के पास जंगल मे भेड़ो को चरा रहा भेड़ पालक खाई में गिर गया. जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मृतक की पहचान किशोरी गांव का रहने वाला सूरदास सुपुत्र शिव राम(41) के रूप में हुई है. लाहौल स्पीति के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए केलांग अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
उदयपुर मार्ग में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के उदयपुर मार्ग में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक किसी काम से उदयपुर की तरफ बाइक पर जा रहे थे कि कुरचेड नामक स्थान पर अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय केलांग भेज दिया है. केलांग के डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है और युवकों के शवों की शिनाख्त की जा रही है.