हमीरपुर. बड़सर में फेक कॉल के जरिए एक व्यक्ति के बैंक खाते से सवा लाख रूपये निकाल लिए गए हैं. उसे इसकी भनक तब लगी जब उसके मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया. व्यक्ति ने तुरंत बैंक जाकर इसकी सूचना दी, तब पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है.
हंस राज शर्मा ने बताया कि उसे एक आदमी का फोन आया और उसने बातचीत की तथा अकाउंट नंबर के बारे में पूछताछ की और खाते की सभी अहम जानकारी मांगी. इसके बाद हंस राज के होश उड़ गए जब उसको पता चला कि उसके खाते से 1,13, 990 रुपए की रकम निकाल ली गई है.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर रमन कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को बार-बार सचेत किया जाता रहा है. किसी भी गैर आदमी को अपने बैंक खाता की जानकारी न बताएं.
पंचायत टाइम्स आपको आगाह करती है कि किसी गैर आदमी को अपने बैंक खाते की जानकारी बिल्कुल न दें. ऐसे फर्जी फोन कॉल आपको भी आ सकते हैं कि आपने लाखों रूपयों का ईनाम जीता है. इस तरह की बातों पर यकीन न करें. बैंक कभी भी किसी को उसके खाते की जानकारी लेने के लिए फोन नहीं करता है. ऐसे किसी भी फोन पर अपनी कोई जानकारी न दें. फर्जी कॉल आने पर इसकी जानकारी तुरंत संबंधित बैंक और पुलिस को दें.
अपनी मेहनत की कमाई को लुटने से बचाएं.