नई दिल्ली. चारा घोटाला मामले में दोषी पाए गए लालू प्रसाद यादव ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. शनिवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जिसके बाद 3 जनवरी को सजा का ऐलान किया जाएगा.
लालू प्रसाद यादव ने सुबह से ही कई ट्वीट किए. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘ऐ सुनो कान खोल कर, आप इस गुदड़ी के लाल को परेशान कर सकते हों, पराजित नहीं.’
ऐ सुनो कान खोल कर, आप इस गुदडी के लाल को परेशान कर सकते हों, पराजित नहीं।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
एक और ट्वीट कर लालू ने लिखा
A lie can travel half way around the world while the truth is putting on its shoes. ….But still prevails…In the end though.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
फैसला आने के बाद लालू ने लिखा ‘देश के न्यायप्रिय और शांतिप्रिय साथियों हर षड्यंत्र से बचना होगा. हर हाल में लड़ना होगा. विजयपथ पर चलना होगा. जय हिंद’
देश के न्यायप्रिय और शांतिप्रिय साथियों हर षड्यंत्र से बचना होगा। हर हाल में लड़ना होगा। विजयपथ पर चलना होगा। जय हिंद
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017