शिमला. शिमला के भटाकुफर में दोपहर बाद अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर जाने के कारण मलबे में करीब 7 से ज्यादा गाड़ियों के दब जाने की संभावना है। वहीं सामने रोड पर स्थित शिव मंदिर को भी भारी नुकसान पहुंचा है। भूस्खलन के कारण सड़कें बंद हो गई हैं जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित है। लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि इस सड़क के द्वारा शिमला की भटाकुफर फलमंडी के लिए सेब पहुंचाया जाता है। इसलिये यह सड़क हिमाचल की आर्थिक लाईफलाइन भी कही जा सकती है. ऐसे में इसके बंद हो जाने से लोगों कि परेशानी का अनुमान लगाया जा सकता है. प्रशासनिक अमला मौके की ओर रवाना हो गया है और सड़क को जल्द से जल्द खोलने के प्रयास जारी हैं।
इस बीच पहाड़ी पर भूस्खल होने की संभावना लगातार बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक इस हादसे में किसी के जख्मी होने या मारे जाने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है! राहत व बचाव कार्य के पूरा होने के बाद ही इस बारे में स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।