मंडी(सरकाघाट). प्रदेश सरकार द्वारा पिछले कई वर्षों से स्कूल शिक्षा बोर्ड की मार्च महीने में होने वाली परीक्षा में मेरिट सूची में आने वाले छात्रों को सितंबर महीने से लेकर अक्टूबर महीने तक उपनिदेशक द्वारा लैपटॉप बांटा जाता है.
इस बार प्रदेश में विधानसभा चुनावों के कारण आदर्श आचार संहिता लागू होने से इनको नहीं बांटा गया है, लेकिन अब इन मेधावियों और उनके परिजनों ने संबंधित अधिकारियों से इन्हें छात्रों को बांटने का अनुरोध किया है.
अभिभावकों समाज सेवी अजय भवानी, प्रेमसिंह, भीमसिंह, रामलाल, शयाम सिंह, अशोक कुमार, चमनलाल, कुलदीप सिंह, राकेश कुमार, सुरेश कुमार, जीवनलाल,सतीश कुमार, तेजनाथ शर्मा, ज्ञानचंद, राजकुमार सहित अन्य लोगों और छात्रों के अभिभावकों ने संबंधित अधिकारियों से छात्रों को लैपटॉप बांटने का आग्रह किया है.
इस बारे जब उपशिक्षा निदेशक प्राथमिक शिक्षा मंडी अशोक शर्मा से बात की गई तो बताया कि शीघ्रता से छात्रों को लैपटॉप बांटने का काम आरम्भ कर दिया जाएगा.