पुलवामा: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ज़िले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. जारी मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया है. ऐसा बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकियों में से एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर अबु जुदाना भी शामिल है. जिस पर 30 लाख का इनाम था.
सेना को इलाके में 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तड़के सुबह चार बजे सर्च ऑपरेशन चलाया गया. मिली सूचना के मुताबिक, आतंकी हाकरीपोरा के एक गाँव में छिपे थे, जिसको सुरक्षाबलों ने चारों ओर से घेर लिया. जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी हुई.
अभी यह पुष्टि नही हो पाई है कि घर में कुल कितने आतंकी छिपे हुए थे. आतंकियों की संख्या का पता ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही चल सकेगा. गौरतलब है कि, कश्मीर एक ओर आतंकवाद से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान भी लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. हालाँकि भारतीय सेना के जवान उन्हें माकूल जवाब दे रहे हैं लेकिन इस दोतरफा मार ने कश्मीर के हालात बदतर कर दिये हैं.