शिमला. हिमाचल सरकार ने राज्य स्तरीय पुरुस्कारों के लिए नामांकन आमंत्रित किये हैं. इन पुरुस्कारों में हिमाचल गौरव पुरुस्कार, प्रेरणा स्रोत सम्मान तथा सिविल सेवा पुरुस्कार शामिल हैं.
सभी पुरुस्कार हिमाचल दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे. सामान्य प्रशासन विभाग में नामांकन अथवा संस्तुतियां 31 दिसम्बर तक भेजे जा सकते हैं. विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि संस्तुतियां निर्धारित प्रपत्र पर हिन्दी में अधिक से अधिक दो पृष्ठों में उपलब्धियों के एक संक्षिप्त विवरण सहित प्रस्तुत करनी होगी.
उन्होंने कहा कि नामांकन में सत्यापित की गई उत्कृष्ट एवं असाधारण उपलब्धियां अथवा सेवाएं, जो पात्र व्यक्ति अथवा संस्था की संस्तुति को न्यायसंगत सिद्ध करती हो, का उल्लेख होना आवश्यक है. नामांकन भेजने के लिए योजनाओं सहित निर्धारित प्रपत्र सरकार की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं.