सोलन. जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि सोलन जिला की पांचों विधानसभा से कुल 29 प्रत्याशियों ने अंतिम दिन नामांकन दाखिल किए हैं. जिनकी आज स्क्रूटनी की जाएगी और 26 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. उसके उपरांत बचे हुए प्रत्याशियों की लिस्ट प्रकाशित कर दी जाएगी.
उन्होने बताया कि सोलन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कर्नल धनीराम शांडिल, भारतीय जनता पार्टी से डॉ राजेश कश्यप, कम्युनिस्ट मार्क्सवादी पार्टी से अजय भट्टी , रंगी राम ने समाजवादी पार्टी, शशिकान्त चौहान ने स्वतंत्र तथा मोहन लाल आजाद ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन प्रस्तुत किया है.
इन नामांकनों की छंटनी मंगलवार यानी 24 अक्टूबर को की जाएगी. उम्मीदवार अपना नाम 26 अक्टूबर तक वापस ले सकेंगे. मतदान 9 नवम्बर को होगा. मतगणना 18 दिसंबर को की जाएगी.