शिमला. चुनावी सरगर्मी के बीच सोमवार को प्रदेश भर में आखिरी चरण के नामांकन भरे जाएंगे, लेकिन शिमला में यह प्रक्रिया कुछ ज्यादा ही खास रहने वाली है. यहां एक दो नहीं बल्कि चार-चार दिग्गज सोमवार को नामांकन भरेंगे.
तो यूं समझिए यह सिर्फ नामांकन नहीं होगा बल्कि अपनी पूरी ताकत झोंककर एक तरह से शक्ति प्रदर्शन होगा. आज ही तय हो जाएगा कि आखिर कौन जीत की दहलीज पर पहुंचेगा.
पहला नाम वर्तमान विधायक सुरेश भारद्वाज का है. वह हैट्रिक के लिए आज मैदान में उतरेंगे. उनके प्रति पार्टी और लोगों में कुछ नाराजगी जरूर थी, लेकिन जब पार्टी ने टिकट दे दिया है तो सब को साथ लेकर चलेंगे और हजारों लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है.
भज्जी को अपनी पार्टी से चुनौती
दूसरा नाम कांग्रेस प्रत्याशी हरभजन सिंह भज्जी का है. यह पूर्व में शिमला से विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सुक्खू और आनंद शर्मा के खासमखास भज्जी अबकी लड़ाई में टिकट हथियाने में सफल रहे हैं. व्यापारी वर्ग उनके साथ है. लेकिन पिछली बार के प्रत्याशी वीरभद्र सिंह के ख़ासमख़ास हरीश जनार्थ टिकट न मिलने से बागी हो गए हैं. भज्जी को अब अपनी ही पार्टी के लोगों की सीधी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.
वहीं हरीश जनार्थ ने तय कर लिया है कि टिकट उन्ही को मिलनी चाहिए थी. अब तो वह चुनाव लड़ेंगे और यह लड़ाई अपने अस्तित्व की होगी क्योंकि वर्तमान में वह पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष हैं और शिमला के लोगों के काम करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे.
अब कांग्रेस की यह लड़ाई वीरभद्र बनाम आनंद शर्मा होगी. अब इन सभी को कड़ी टक्कर देने के लिए पूर्व महापौर माकपा नेता संजय चौहान भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं. कामरेडों के संग निगम में किये कार्यों को भुनाने के लिए संजय चौहान भी सोमवार को नामांकन भरेंगे. अब चारों की रणनीति यह है कि जीत के लिए आज ही शहरवासियों को अपनी ताकत का आभास करवाया जाए. चारों ज्यादा से ज्यादा समर्थकों को जमा करना चाह रहे हैं. यहीं से तय हो जाएगा कि कौन किसके साथ है.
अब भाजपा व माकपा के तो एक-एक प्रत्याशी हैं लेकिन कांग्रेस के दो. तो ऐसे में कौन किसके साथ जाएगा, कौन बेपर्दा होगा या फिर कोई दोनों से किनारा कर निकल जाएंगे, आज ही पता चल जाएगा. इस हाल में आज ही लगभग तय हो जाएगा कि शिमला में किसकी जीत होगी.