लाहुल स्पीती. हिमाचल पथ परिवहन निगम केलंग डिपू द्वारा कोकसर में तीन अगस्त को जगराता का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी डिपू के क्षेत्रीय प्रबन्धक ने दी. उन्होंने बताया कि तीन अगस्त को कोकसर माता के मंदिर में विषेश पूजा-पाठ आरम्भ होगा. उसके बाद जगराता का कार्यक्रम के साथ चार हवन यज्ञ किया जाऐगा. इसके बाद भण्डारे करवाए जाएंगे.
जिले के सभी पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों, सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आम लोगों से कोकसर में आयोजित होने वाले जगराता तथा भण्डारे में अधिक से अधिक संख्या में आने का आग्रह किया गया है.