रामपुर बुशहर(शिमला). हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव विनित चौधरी ने रामपुर से समर्थ वेबसाईट और एंड्रॉयड ऐप लांच की. इसकी शुरूआत उपविभागीय प्रशासन द्वारा अक्षम लोगों के कल्याण के लिए की गई. मुख्य सचिव विनित चौधरी ने कहा कि यह ऐप विकलांगों को सशक्त बनाएगा और उन्हें मुख्यधारा में शामिल होने में मदद करेगा.
उन्होंने यह भी कहा यह वेबसाइट और ऐप लाभार्थियों को योजनाओं और सुविधाओं के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएगा. इस वेबसाइट और ऐप को एसडीएम रामपुर द्वारा विकसित किया गया. जिसमें रामपुर की स्वयं सेवी संस्था कोशिश एक आशा को भी शामिल किया गया है.
एसडीएम रामपुर डॉ. निपुण जिंदल ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस वेबसाईट और ऐप में इलेक्ट्रॉनिक संस्करण चिकित्सा और विशेष सुविधाओं को जोड़ा गया है. विकलांगों से संबंधित सभी प्रकार के कृत्यों और कानूनों को भी अपलोड किया गए है, ताकि सभी अपने अधिकारों को जान सकें.
वहीं इसके लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएं भी इस वेबसाईट पर विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई गई. सांकेतिक भाषा सीखना और ब्रेल सीखना जैसे संसाधन सामग्री का भी वेबसाइट और एप पर होस्ट किया गया है. अक्षम एक बटन के क्लिक पर खुद को पंजीकृत कर सकता है। वेबसाइट और ऐप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में हैं और इसे प्लेस्टोर से मु त में डाउनलोड किया जा सकता है और इसे (समर्थ एचपी डॉट कॉम) से भी देखा जा सकता है.