लाहुल-स्पिति . मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जनजातीय जिला लाहुल-स्पिति के अपने दौरे के अंतिम दिन काजा में डिग्री कॉलेज घोषणा की. सीएम ने स्पिति के मुख्यालय काजा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि काजा के युवाओं को उच्च अध्ययन के लिए रिकांग-पिओ अथवा रामपुर जाना पड़ता है. विशेषकर घाटी की लड़कियों के लिए घरों से इतनी दूर जाना काफी मुश्किल होता है. इसलिए काजा में कॉलेज का निर्माण किया जाएगा.
इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की जनता को विभिन्न विकास परियोजनाएं समर्पित की. साथ ही किब्बर में सामुदायिक केन्द्र खोलने, लोसर में वैली पुल का निर्माण तथा लोसर के श्वेता नाला के तटीकरण की घोषणाएं की. घाटी में 22 हैण्डपम्पों की स्थापना के अलावा पिन घाटी में एलपीजी के एक अलग गोदाम के निर्माण भी करेंगे. वह क्षेत्र की पेयजल समस्या से भलीभांति परिचित हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वन विभाग को इस क्षेत्र में अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी. राज्य सरकार इसके लिए अलग से बजट का प्रावधान करेगी. घाटी में ‘हरित स्पिति मिशन’ शुरू किया जाएगा और वह चाहते हैं कि आने वाले समय में स्पिति घाटी हरी-भरी नजर आए.घाटी में एक वर्ष के भीतर सभी विद्युत् टावरों को स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि पुनः से विद्युत आपूर्ति का ट्रांसमिशन किया जा सके. उन्होंने भूमिहीनों को दो माह के भीतर ‘नौतोड़’ का वितरण करने का पुनः निर्देश दिया और कहा कि इस संबंध में सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जानी चाहिएं.