नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक प्रेमी जोड़े से पूछताछ कर रहे पुलिसकर्मियों को ‘जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार’ को बताता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में हरियाणा पुलिस का जवान एक प्रेमी जोड़े से नाम, पता और मोबाइल नंबर लेते हुये दिखाई दे रहा है. पुलिस को ऐसा करने से मना करने वाला व्यक्ति खुद को दिल्ली उच्च न्यायालय का वकील बताता है.
वीडियो में पुलिस बताती है कि अधिकारियों के आदेश पर यह पूछताछ हो रही है. जब वकील इससे जुड़ी आदेश की प्रति दिखाने को कहता है तो पुलिसकर्मी कोई कागजात नहीं दिखा पाते हैं. वीडियो बना रहा वकील बताता है कि बालिग से पूछताछ करना, उनका नंबर लेना और परिवार को फोन करने के नाम पर डराना असंवैधानिक है. जवानों के वर्दी पर हरियाणा पुलिस का बैच लगा दिखता है.
पुलिस आये दिन पार्कों सहित सार्वजनिक स्थलों पर प्रेमी जोड़े से पूछताछ करते दिखती है. होटल में सुरक्षा के नाम पर अविवाहित जोड़े को प्रताड़ित करने के कई मामले सामने आये हैं. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद रोमियो स्क्वायड जैसे अभियान चलाये गये. अभियान के दरम्यान प्रेमी जोड़े से पूछताछ के नाम पर प्रताड़ित करने की शिकायत मिली थी. सोशल मीडिया पर लोग वीडियो बनाने वाले वकील की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को कई एकाउंट से शेयर किया गया है.