बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश की ठंडी फिजाओं में एक बार फिर से राजनीतिक गर्माहट देखने को मिल रही है. एम्स की बड़ी सौगात बिलासपुर को मिलने से राजनीति माहौल फिर से गर्मा गया हैं. जिला बिलासपुर में श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोठीपुरा में एम्स खुलने की घोषणा से लोगों में खुशी की लहर है.
जहां पर जगह-जगह लोगों ने आज ढोल-नगाड़ों से खुशी व्यक्त करते हुए मिठाईयां बांटी, वहीं पर जिला बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्वारघाट में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक रणधीर शर्मा ने कार्यकर्ताओं की एक बैठक की. जिसमें आगामी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर रणनीति बनाई गई और ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई.
जिला बिलासपुर के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में भी लोगों में खुशी की लहर है कोठी पूरा श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, इसलिए लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के लिए और जिला बिलासपुर के लिए यह बड़े गौरव की बात है कि एम्स जैसा बड़ा संस्थान यहां खुलने जा रहा है, उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का और सांसद अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया.
वहीं उन्होंने कहा श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में यह संस्थान खुलेगा, इसलिए श्री नैना देवी क्षेत्र से लगभग 15000 ज्यादा भीड़ महारैली के लिए जाएगी और इस महारैली को सफल बनाया जाएगा.