शिमला. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने आखिरकार अपने नेता प्रतिपक्ष का ऐलान कर ही दिया. हाईकमान ने नेता प्रतिपक्ष के लिये वीरभद्र सिंह के करीबी मुकेश अग्निहोत्री पर मुहर लगा दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अग्निहोत्री के नाम को फाइनल कर दिया है.
सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को राहुल गांधी से चर्चा करने के बाद अग्निहोत्री को यह जिम्मा दिया है.
अग्निहोत्री वीरभद्र की पहली पसंद हैं. कांग्रेस सरकार में अग्निहोत्री उद्योग मंत्री रह चुके हैं. वीरभद्र सरकार में वह बतौर संसदीय कार्य मंत्री विधान सभा के अंदर विपक्ष को हर मोर्चे पर घेरने में कामयाब रहे थे और विधानसभा और विपक्ष की धार को कुंद करने में माहिर बन चुके हैं. ऐसे में अब नेता विपक्ष के तौर पर सरकार को घेरने और विपक्षी कांग्रेस व पूर्व सरकार को बचाने में कारगर भूमिका निभा सकते हैं. इसी को देखते हुए पार्टी हाई कमान ने उन्हें नेता विपक्ष का जिम्मा दिया है. अग्निहोत्री ऊना जिला के हरोली विधान सभा से विधायक हैं.