नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है. संसद के दोनों सदनों में आज भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा. इस बीच आज राज्यसभा में कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति जगदीप धनखड़ के सामने हाथ जोड़ लिए.
आज सभापति जगदीप धनखड़ को पद पर एक साल पूरा हुआ है. इस पर सदन के नेता पीयूष गोयल ने बधाई दी. इसके बाद खड़गे ने कहा कि ये लोग वन वे काम करते हैं, अगर पहले तय किया होता तो हम भी दो शब्द बोलते आपके लिए.
खड़गे ने बाद में हाथ जोड़ते हुए कहा कि आज सत्र का अंतिम दिन है, मेरी आपसे बस यही अपील है कि आज मेरा माइक न बंद करना. यह देखकर धनखड़ भी हंस पड़े और हाथ जोड़ते हुए कहा ऐसा नहीं होगा.
अधीर रंजन के निलंबन का उठाया मुद्दा
इसके बाद खड़गे ने सभापति के सामने लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी को निलंबित किए जाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी कि छोटी सी बात पर ऐसी कार्रवाई हुई हो.
खड़गे ने कहा
मैं उपराष्ट्रपति और सदन के सभापति से विनती कर रहा हूं कि आपको लोकतंत्र की रक्षा करनी है, क्योंकि अधीर लोक लेखा समिति, व्यापार सलाहकार समिति और सीबीसी चयन में भी हैं. खड़गे ने आगे कहा, उन्हें इन सभी संस्थानों से वंचित कर दिया गया है और अगर उन्हें निलंबित किया जाता है, तो यह अच्छा नहीं है.