हमीरपुर (सुजानपुर). सैनिक स्कूल प्रशासन द्वारा करीब सवा दो करोड़ रुपये खर्च कर बनाया गया तरणताल, लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण छात्रों को सुविधा नहीं दे पाया है. स्कूल प्रशासन द्वारा छात्रों से तरणताल के लिए फीस लेने के बावजूद उन्हें सुविधा नहीं मिल पा रही है. अब सैनिक स्कूल प्रशासन ने इस विषय को मुख्यमंत्री के पास रखा है.
बताते चलें कि वर्ष 2009 में सैनिक स्कूल प्रशासन ने तरणताल की नींव रखी थी. दो करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से बने इस तरणताल का लोकार्पण 5 जनवरी 2011 को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था.
तरणताल के शुरू होने के दो सप्ताह के बाद ताल से पानी रिसाव होना शुरू हो गया. इसकी शिकायतें लगातार लोक निर्माण विभाग से की गई. लेकिन अबतक इसकी मरम्मत नहीं की गई.
स्कूल प्रशासन ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ बैठक में घटिया निर्माण सामग्री लगाने की बात कही है. साथ ही उन्हे लोक निर्माण विभाग की उदासीनता से भी अवगत करवाया गया है.