शिमला. शिक्षा विभाग ने ‘सम्प्राप्ति सूची’ अथवा ‘लर्निंग आउटकम चार्ट’ के नाम से पहली से आठवीं कक्षा के लिए अपेक्षित अध्ययन परिणामों की कक्षावार, विषयवार सूची तैयार की है. इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि एनसीईआरटी के द्वारा हाल ही में जारी ‘लर्निंग आउटकम ऐट एलिमेंट्री स्टेज’ का प्रयोग करते हुए एक आकर्षक चार्ट के रूप में यह दस्तावेज जारी किया गया है.
उन्होंने कहा कि यह चार्ट सभी मुख्य विषयों के लिए अध्ययन कक्षों में प्रदर्शित किए जाएंगे तथा प्रत्येक विषय के लिए स्पष्ट अध्ययन उद्देश्यों को परिभाषित करेंगे.
उन्होंने कहा कि अध्ययन के परिणामों के ये मानकीकरण पढ़ाने लिखाने के तरीकों में मददगार होंगे और मानकों का ज्ञान प्रत्येक विषय तथा कक्षा के लिए विद्यार्थियों के लिए निश्चित अध्ययन लक्ष्य प्रदान करेगा.
प्रवक्ता ने कहा कि इस दस्तावेज के माध्यम से राज्य सरकार की अध्ययन कक्षाओं में ‘अध्यायों’ को पढ़ाने की परम्परा को ‘अध्ययन के परिणामों’ में परिवर्तित करने की योजना है.
उन्होंने कहा कि इससे हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों में क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी.
‘लर्निंग चार्ट’ बताएगा शिक्षकों की मेहनत
Leave a comment