नई दिल्ली. जेएनयू छात्र संघ के देर रात आये चुनाव परिणाम में ‘लेफ्ट यूनिटी’ का दबदबा कायम रहा. लेफ्ट यूनिटी की उम्मीदवार गीता कुमारी ने अध्यक्ष का पद जीता. वहीं तीन अन्य पद पर भी लेफ्ट यूनिटी के उम्मीदवारोंं ने जीत हासिल की.
गीता ने आइसा, एसएफआई और डीएसएफ की संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने 1506 वोटों के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एवीबीपी) की उम्मीदवार निधि त्रिपाठी को 1402 वोटों से हराया. गीता हरियाणा के पानीपत की रहने वाली हैं और इतिहास से एमफिल कर रही हैं.
मालूम हो कि आइसा, एसएफआई और डीएसएफ ने संयुक्त रूप से अपने उम्मीदवारों को उतारा था. इसके साथ ही उपाध्यक्ष के पद पर सिमोन जोया खान (AISA), महासचिव के पद पर आंध्र प्रदेश के दुग्गिराला श्रीकृष्ण (SFI), और आगरा के शुभांशु सिंह (DSF) ने संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की. सभी पदों पर एबीवीपी के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे हैं.
जेएनयूएसयू चुनाव समिति के अनुसार कुल 7,903 मतदाताओं में से 4,639 ने वोट डाला. इस साल कुल 58.69 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले साल से एक फीसदी कम है.