नई दिल्ली. दिल्ली के शालीमार स्थित मैक्स अस्पताल में आज फिर से काम शुरू हो जाएगा. दिल्ली के एलजी ने मैक्स अस्पताल के लाइसेंस रद्द करने वाली याचिका के खिलाफ स्टे लगा दिया.
पढ़ें: मैक्स अस्पताल मामला : दिल्ली सरकार ने रद किया अस्पताल का लाइसेंस
कुछ दिन पहले मैक्स अस्पताल ने एक जिंदा नवजात को मृत घोषित कर दिया था. इस बड़ी लापरवाही में दिल्ली सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया था.
दिल्ली सरकार की ओर से लाइसेंस रद्द करने के बाद मैक्स अस्पताल ने आदेश के खिलाफ एलजी के पास गुहार लगाई थी. एलजी ने दिल्ली सरकार के इस आदेश पर स्टे लगा दिया.