सोलन. गुरु गोबिंद सिंह के 351वें प्रकाश पर्व सोलन के धर्मपुर गुरुद्वारा साहिब में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ राजीव सैजल ने भी गुरु ग्रन्थ साहिब के समक्ष शीश नवकार आशीर्वाद लिया.
इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए तथा आलौकिक कथा एवं कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया. कीर्तन दरबार मे स्थानीय रागी जत्थों सहित विशेष रूप से रागी दुखनिवारण साहिब से भाई गुरपाल सिंह ने शब्द कीर्तन गायनकर सिख इतिहास व गुरु गोबिंद सिंह जी साहिब के जीवन पर प्रकाश डाला. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा मंत्री डॉ राजीव सैजल को सरोपा और समृति चीन देकर सम्मानित किया गया.
कीर्तन दरबार में सभी धर्मों के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. लंगर का भी आयोजन किया गया. इससे पूर्व धर्मपुर पहुंचने पर मंत्री डॉ राजीव सैजल का स्थानीय लोगों व गुरुद्वारा साहिब के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ.राजीव सैजल ने गुरु गोबिंद सिंह जी के 351वें प्रकाश पर्व की सभी को बधाई देते हुए कहा कि गुरु साहिब ने देश व धर्म के लिए अपनी व अपने परिवार की कुर्बानी दे दी थी. उन्होंने सभी से आवाहन करते हुए कहा कि हमें गुरु साहिब के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए. यह पर्व सिर्फ सीखो का पर्व ही नहीं सभी धर्मो को इसको मिल जुलकर मानना चाहिए.