जयसिंहपुर (कांगड़ा). वीरवार को ग्राम पंचायत जयसिंहपुर के प्रधान राजपाल धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने बीपीएल परिवारों की सूची पंचायत कार्यलय के बाहर लगवा दी है और सूची देखकर अपात्र परिवारों के बारे में कोई भी उनके कार्यालय, बीडीओ कार्यालय में बिना अपनी पहचान बताये आपति दर्ज करवा सकता है. जिसकी छानबीन करके अपात्र परिवार का नाम काटा जा सके.
राजपाल धीमान ने बताया की अगर कोई परिवार अपात्र नहीं है तो वह स्वयं भी कार्यालय आकर अपना नाम कटवा सकते हैं. धीमान ने बताया की जिसकी मासिक आय 2500 रूपए या उससे अधिक है, चार जोड़ी से ज्यादा कपड़े हैं और जिसके नाम दो पहिया या चार पहिया वाहन है वह अपात्र हैं.