नई दिल्ली. प्रधानमंत्री के बिलासपुर आगमन पर सुरक्षा की जिम्मेवारी एसपीजी ने ली है. हिमाचल दौरे के दौरान भाजपा के स्थानीय नेताओं के आलावा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री बिलासपुर में एम्स, ऊना में आईआईआईटी (IIIT) और कांगड़ा के स्टील प्लांट (SAIL) का शिलान्यास इंडोर स्टेडियम से करेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री वीरभद्र भी होंगे. इसके बाद लुहुनू क्रिकेट स्टेडियम में पीएम मोदी एक सभा को संबोधित करेंगे.
विधान सभा चुनाव की दिशा और दशा तकरीबन यहीं से तय होगी. इससे पूर्व शिमला नगर निगम चुनाव से ठीक पहले भी मोदी शिमला के रिज मैदान में रैली को सम्बोधित कर चुके हैं. जिसका असर नगर निगम चुनाव में भी देखने को मिला था.
अब देखना यह होगा कि आज की आभार रैली का जनता और विपक्ष पर क्या व कितना असर पड़ता है. मोदी मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा कर सकते हैं.
अपडेट 20: इंद्रधनुष योजना का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि नड्डा जी ने बच्चों के लिये टीकाकरण का कार्यक्रम चलाया है. उन्होंने कहा कि इसी सप्ताह से पूरे देश में टीकाकरण में छूट गये सभी बच्चों को इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत टीके लगाये जायेंगे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही विभिन्न तबकों के लोगों को इंद्रधनुष योजना के तहत होने वाली टीकाकरण में मदद करने का आह्वान किया. कहा कि इससे बड़ा भलाई का काम क्या हो सकता है.
अपडेट 19: मोदी ने कहा कि ‘वन-रैंकिग वन-पैंशन’ के तहत चौथी किस्त भी जल्द ही सैनिकों को दे दिये जायेंगे.
अपडेट 18: उन्होंंने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की वर्षगांठ को याद करने के लिये मीडिया का आभार व्यक्त किया. साल भर पहले हुई सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुये पीएम मोदी ने कहा, “हम भी कुछ कम नहीं है, हम भी किसी से कम नहीं है. देश की सेना का मोरल हाई है. कई सालों के बाद यह देखने को मिल रहा है. यही राष्ट्र की सम्पत्ति भी है.” उन्होंंने कहा कि वे सबका नमन करते हैं जो देश की सेवा कर रहे हैं.
अपडेट 17: उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही पर्यटकों को आकर्षित करेगी और रैली में आये लोगों से स्वच्छता अभियान जारी रखने की अपील भी की.
अपडेट 16: पीएम ने वीरभद्र सिंह पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हिमाचल में जमानती सरकार चल रही है. ये जमानती सरकार है. तंंज करते हुये उन्होंने कहा, “आपके मुख्यमंत्री का पूरा परिवार जमानत पर बाहर है, हमारी पूरी पार्टी(कांग्रेस) जमानत पर है.” पीएम ने मंच से पूछा “कबतक जमानती सरकार को झेलोगे. भ्रष्टाचार ने हमारे देश को खोखला कर दिया है.”
अपडेट 15: पीएम मोदी ने कहा कि अवाम का एक-एक पैसा अवाम का ही होगा. साढ़े तीन सालों में केन्द्र सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है. पहले दिन-रात भष्ट्राचार की खबर आती थी. उन्होने कहा, “पहले पूछा जा रहा था कितने गये, अब मोदी जी से पूछा जा रहा है कितना आया”
अपडेट 14: पीएम मोदी ने हिमाचल वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी.
अपडेट 13: मोदी मंच से संबोधन कर रहे हैं. संबोधन के बीच-बीच में ‘जय श्री राम’ के नारे गूंज रहे हैं. मोदी ने कहा कि हमने ‘आठ मंजिला’ सभा अब तक नहींं देखा. वे छतों और बालकनी से उन्हे सुन रहे लोगों के बारे में बोल रहे हैं. “ये वीरभूमि है, वीर माताओं की भूमि है, ये वीर सपूतों की धरती है. माता नैना देवी के आशीर्वाद से यहां की आध्यात्मिक चेतना लगातार प्रज्वलित रहती है.” उन्होंने अपने भाषण में गुरु गोविन्द सिंह का जिक्र किया. बिलासपुर के त्याग का जिक्र करते हुये कहा कि यहां के निवासियों के त्याग की वजह से कृषि क्रांति हुई है.
अपडेट 12: पीएम मोदी ने शहीदों के बलिदान को याद किया. उन्होंने कहा कि देश के लिये बलिदान करने वाले अनगिनत परिवार हिमाचल की गोद में पलते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे हिमाचल के लिये कुछ करने का मौका मिले तो यह सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि एम्स से सिर्फ हिमाचल को लाभ तो है ही यहां आने वाले पर्यटकों को भी इससे लाभ मिलेगा और इससे यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि यहां पुरुषों की मृत्यु दर ज्यादा है और यहां श्वसन संबंधी बीमारियां भी हैं.
अपडेट 11 : हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने बिलासपुर में आयोजित आभार रैली में खुद को संघ का पूर्व प्रचारक बताया. उन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध को याद करते हुये कहा कि चीन के इरादे कभी ठीक नहीं हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की वजह से रुके हुये काम शुरू किये जा रहे हैं, पिछले 50 सालों में जोगेन्द्रनगर से आगे रेलवे-लाइन नहीं बन पायी लेकिन अब मानूपल्लू से लेह-लद्दाख तक के लिये रेलवे लाइन पर काम शुरू हो गया है. उन्होंने 60 नये नेशनल हाई-वे पर काम शुरू करवाने का श्रेय पीएम मोदी को दिया. उन्होंने कहा कि हम रैली करके मोदी जी का आभार नहीं कर सकते हैं. आभार तो तब होगा जब आगामी चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री को शपथ दिलाने पीएम मोदी खुद शिमला आयेंगे.
अपडेट 10: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भाखड़ा-नांगल डैम विस्थापितों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि आपका आभार करने के लिये आभार रैली आयोजित हुई है. उन्होंने बिलासपुर को देव-भूमि और वीर-भूमि बताया. उन्होंने कहा कि बिलासपुर में स्वतंत्रता से पूर्व और उसके बाद भी देश के लिये शहादत देने की परंपरा रही है. दूसरे विश्व युध्द में वीरता के लिये यहीं के भंडारी राम को विक्टोरिया क्रास से सम्मानित किया गया था.
हिमाचल प्रदेश को स्पेशल कैटगरी का दर्जा देने और जीएसटी में मिली छूट के लिये धूमल ने पीएम मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा “कांग्रेस ने हिमाचल से स्पेशल स्टेट का दर्जा का छीना था, उसे आपने वापस दिया जिससे राज्य को हजारों करोड़ों को लाभ मिलेगा.” साथ ही उद्योगों को 10 सालों के लिये दी गयी छूट के लिये धूमल ने पीएम मोदी का आभार जताया.
उन्होंने कहा “जब-जब आपके चरण हिमाचल में पड़ते हैं आपके दर्शन करने और आपका आशीर्वाद लेने के लिये जनता उमड़ती हैं.” उन्होंने 27 अप्रैल को नरेन्द्र मोदी के शिमला दौरे का असर वहां 16 जून को हुये नगर निगम चुनाव पर पड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि आपके आने की वजह से 31 साल बाद शिमला नगर निगम में मेयर, डिप्टी मेयर का पद भाजपा ने जीता. उन्होंने कहा, “आने वाले चुनाव के लिये 50 प्लस के नारों को 60 प्लस करके दूंगा.
भारत माता की जय! वन्दे मातरम! के नारे के साथ धूमल का भाषण समाप्त
अपडेट 9: नड्डा ने एम्स की खूबियों को जनता के बीच रखा. उन्होंने कहा कि बिलासपुर मे खुलने वाला एम्स दुर्गम इलाकों के लोगों के साथ ही पड़ोसी राज्य के लोगों की स्वास्थ्य चिंताओं को भी दूर करेगा. साथ ही पूरे देश से मेडिकल टूरिज्म (स्वास्थ्य पर्यटन) को भी बढ़ावा देगा. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि 1351 करोड़ रुपये एम्स को बनाने में खर्च किये जाएंगे. 20 सुपर स्पेशलिटी विभाग होंगे, 15 ऑपरेशन थियेटर खोले जाएंगे. साथ ही 100 विद्यार्थी यहां हर साल पढ़ाई भी करेंंगे.
अपडेट 8: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने नरेन्द्र मोदी के आगमन को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि इससे पहले जब भी कोई प्रधानमंत्री बिलासपुर आया है वह मांगने आया है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जब भी आये हैं देने आये हैं. उन्होंने अटल कार्यकाल का जिक्र करते हुये कहा कि उस समय भी उन्होंने पुराने लटके प्रोजेक्ट को चालू करवाया था.
अपडेट 7: अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी ने दिल खोल कर दिया है. एक लाख करोड़ की योजनाएं नरेन्द्र मोदी जी ने दी हैं. कमी राज्य सरकार की रही है जिसकी वजह से हिमाचल मे आईआईटी और आईआईएम जैसी संंस्थाएं नहीं खुल पाई है. अनुराग हिमाचली टोपी का मुद्दा उठाने से भी नहींं चूके कहा कि इजराइल में भी मोदी जी ने हिमाचल को सम्मान देने का काम किया.
अपडेट 6: आभार रैली के मंच पर भाजपा नेता पहुंच चुके हैं. केन्द्रीय इस्पात मंत्री विरेन्द्र चौधरी, राज्य इस्पात मंत्री विष्णु देव सहाय, न्याय मंत्री थनवर सिंह चंद गहलोत, प्रो. प्रेम कुमार धूमल, शांता स्वरूप, हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष सतपात सत्ती, रैली प्रभारी रणधीर शर्मा जी मंच पर मौजूद हैं.
अपडेट 5: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, राज्यपाल आचार्य देवव्रत, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री के साथ विभिन्न योजनाओं का बिलासपुर से उद्घाटन किया.
अपडेट 4: प्रधानमंत्री मोदी के सामने एक वृत चित्र का प्रदर्शन किया गया. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत बिलासपुर में एम्स खोला जाएगा. यहां इलाज के साथ-साथ 1400 छात्रों के लिये आवास की सुविधा भी होगी. वृत्त चित्र के मुताबिक कांगड़ा, कंदरोरी में खुलने वाले स्टील प्लांट को ‘सेल'(स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया) ने तीन सालों में तैयार कर लिया है. इसे 2014 में शुरू किया गया था. 70 करोड़ की लागत से बनने वाले इस प्लांट से क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा. यह हिमाचल का पहला स्टील प्लांट है.
अपडेट 3: वीरभद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हिमाचली टोपी पहनाकर और शॉल देकर सम्मानित किया. उन्होंने बौद्ध धर्म से जुड़े प्रतीक ‘थंका पेंटिंग’ भी उन्हें भेंट की.
अपडेट 2: बहरहाल बिलासपुर में रैली के लिए भीड़ उमड़ने लगी है. 12 बजे के बाद ही मोदी बिलासपुर पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक 50 हजार लोग रैली स्थल पर पहुंचे हैं. दावा लाख लोगों की भीड़ जुटाने का था.
अपडेट 1: भाजपा नेता विरेन्द्र चौधरी ने कहा कि देश का सबसे बड़ा अस्पताल और सबसे बड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज आज देश को मिलने जा रहा है. कांगड़ा में खुलने वाले स्टील प्लांट के बारे में उन्होंने कहा कि यहां से हर साल एक टन सरिया निकलेगा.