हमीरपुर (बड़सर). बड़सर उपमंडल के प्रमुख कस्बे मैहरे बाजार में ऊना-हमीरपुर मुख्य सड़क के बीचों बीच टूटी हुई नाली की वजह से रोजाना सैकड़ों वाहन चालक परेशानी उठा रहे हैं।
लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के लोगों को आ रही दिक्कत को दूर करने की दिशा में कोई प्रयास नहीं कर रहा है. स्थानीय लोगों ने नाली को ठीक करने की कई बार मांग की, लेकिन मांग पूरी नहीं हो पायी. मेन हाइवे के बीचो-बीच टूटी नाली की जाली के कारण दर्जनों दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है. वहीं कई छोटी कारों के टायर भी इस नाली में फंस रहे है. लेकिन पूरा प्रशासनिक अमला बड़सर-मैहरे मुख्यालय में होने के बावजूद इसको ठीक करने की दिशा में गंभीर नहीं है.
रोजाना दिन में कई दफ़ा ऐसा मंज़र देखने को मिलता है कि किसी कार का टायर इस नाली में फंस जाता है या कोई बाइक या स्कूटर दुर्घटना का शिकार मिलता है. पिछले दिनों एक ट्रक का टायर इस नाली की वजह से बीच बाजार में फट गया लेकिन इन दुर्घटनाओं के बावजूद विभागीय अधिकारी नींद से नहीं जाग रहे हैं.
आलम यह है कि विभाग द्वारा हजारों रूपए खर्च करके इस नाली पर लोहे का जाला लगाया हुआ है. लेकिन यह लोहे का जाला वाहनों के दबाव के चलते बार-बार टूट रहा है. इस नाली की वजह से मैहरे बाजार में सड़क पर लोगों को चलना मुश्किल हो गया है.
नाली की वजह से बार-बार आ रही परेशानी के बावजूद इसे सुधारने के लिए न तो विभाग ने कोई सार्थक कदम उठाया है और न ही इसे रिपेयर किया जा रहा है. नाली पर लगे लोहे के जाले को टूटे हुए लंबा अर्सा हो चुका है, लेकिन इसे ठीक नहीं किया जा रहा है.
हैरानी की बात है कि इस स्थान से मात्र कुछ मीटर की दूरी पर विभाग का मंडल कार्यालय मौजूद है तथा विभाग के छोटे-बड़े कर्मचारी व अधिकारी इस सड़क से रोजाना गुजरते है, लेकिन इसके बावजूद भी विभागीय अधिकारियों ने इसे दुरुस्त करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. जिसको लेकर स्थानीय लोग परेशान है.