मंडी(सरकाघाट). नगर पंचायत सरकाघाट की कमल मार्केट में बना गड्ढा आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना है. परेशान लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से इस समस्या के निदान की मांग की है.
इस गड्ढे में कमल मार्केट से ऊपर के घरों में गंदा पानी आकर एक बड़े गड्ढे में इकट्ठा हो रहा है और उसमें फैली गंदगी और मच्छर जहां एक ओर बीमारियों को न्योता दे रहा है
नगर सुधार सभा के अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता, सेवानिवृत अधिशासी अभियंता रामलाल गुप्ता, जगदीश चन्द्र, रामप्रकाश, सीता राम शर्मा, पवन कुमार, हरीसिंह, भीमसेन, भिखमराम,हेमसिंह, प्रकाश सिंह, बिरिसिंह सहित टैक्सी चालकों और अन्य लोगों ने तत्काल प्रभाव से इस गड्ढे को भरने और ऊपर के मकानों से आनेवाले पानी को रुकवाने का आग्रह किया है.
इस बारे जब नगर पंचायत सचिव उर्वशी वालिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे इस वक्त मंडी नगर पालिका के सचिव का काम भी देख रही हैं सरकाघाट आने पर उचित कार्यवाही की जायेगी और आज ही नगर पंचायत के कर्मचारियों को इस गड्ढे को भरने का निर्देश जारी करेंगी.