बिलासपुर (घुमारवीं). घुमारवीं के चुनाव अधिकारी एसडीएम कार्यालय में शुक्रवार की रात करीब 9 बजे उस समय दहशत फैल गई, जब इलाके के एक युवक ने चुनाव कार्यालय में आकर अधिकारी व कर्मचारियों को बेवजह पीटना शुरु कर दिया.
जिसके चलते वहां चुनाव कानूनगो रमेश कुमार बुरी तरह से घायल हो गये. इसके साथ ही वीडियो फोटोग्राफी कर रहे सुरेंद्र कुमार पुत्र धर्मपाल भी इस हमले में घायल हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्थानीय युवा कार्यालय में आकर अपने मोबाइल से वहां के फोटो आदि खींचने लगा. जब चुनाव कानूनगो ने इस बारे में पूछा तो उसने, उन्हे पीटना शुरु कर दिया. वहां वीडियो कवरेज कर रहे सुरेंद्र कुमार को भी घायल कर दिया.
घायलों का इलाज, मेडिकल सिविल अस्पताल घुमारवीं में एसडीएम अनुपम ठाकुर व डी एस पी राजेश कुमार की मौजूदगी में करवाया गया. हमलावर अभी तक फरार है. डीएसपी घुमारवीं राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई है.