नई दिल्ली. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को भी हंगामा जारी रहा. संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद दोनों राज्य सभा की कार्यवाही कल तक स्थगित कर दी गई.
हंगामे के दौरान ‘शर्म करो-शर्म करो’ के नारे लगाए गए. कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के दौरान पीएम मोदी के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लगाए गए आरोपों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.
इससे पहले मंगलवार को भी कांग्रेस ने लोकसभा और राज्यसभा में मनमोहन सिंह का मुद्दा उठाते हुए हंगामा किया था. कांग्रेस सदस्य लगातार नारेबाजी करते हुए, पीएम से माफी की मांग करते रहे.