कुल्लू. रोहतांग दर्रे पर हुई बर्फबारी के बाद लाहौल एकमात्र पेट्रोल पंप पर ईंंधन के लिए लोगों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. मंगलवार को भी सुबह ही पंप पर वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हुई, जो देरशाम तक लगी रही.
2 तेल के टैंकर पहुंचे
एशिया के सबसे ऊंचे पेट्रोल पंप पर सोमवार को 2 तेल के टैंकर पहुंचे. घाटी में जैसे ही लोगों को तेल आने की सूचना मिली तो वैसे ही लोग वाहन लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंच गए. लेकिन लाइन लंबी होने के चलते लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ा.
लाहौल घाटी के ग्रामीण हरीश, संजीव, लोबजंग, तेनजिन, प्रेम लाल और रमेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को भी 3 टैंकर तेल लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे है. वाहनों में तेल भरने के लिए लंबी लाइन लगी है. लेकिन फिर भी देरशाम तक वाहनों का नम्बर नहीं आ पाया है.
भूखे प्यासे तेल भराने के लिए खड़ा होना पड़ा
उन्होंने कहा कि पहले तेल पेट्रोल पंप पर पहुंच नहीं पाया था. अब दर्रे पर बर्फ गिरने के बाद यहां तेल पहुंचा है. जिसे भरने के लिए वाहनों की लंबी लाइन लग गई है. उन्होंने बताया कि तांदी पेट्रोल पंप के पास कोई खाने-पीने की व्यवस्था भी नहीं थी. जिस कारण उन्हें दिन भर भूखे प्यासे ही तेल भरने के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ा.